Canva क्या है ।। Canva का उपयोग कैसे करे।।

Canva से पैसे कैसे कमाए।।

Canva न्यू फीचर्स।। घर बैठें आसानी से पैसे कमाए।।

2024 न्यू फ़्री डिजिटल टूल ।।

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे वेबसाइट पर। आज के समय में किसी भी चीज के लिए बहुत से ऐसे डिजिटल प्लेटफॉर्म बन गए हैं जहां आप अपने हिसाब से खुद की चीजे खुद से ही कर सकते हैं । किसी भी चीज को करने के लिए हमें अब किसी भी फील्ड में उस चीज का प्रैक्टिकल नॉलेज होना जरूरी है । आज हम आपको एक ऐसी वेबसाइट के बारे में बता रहे हैं जिसके मदद से आप बहुत ही आसानी से अपने फोन से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं ।

यह एक ऐसा डिजिटल टूल है जिसको यूज करना बहुत ही आसान है । इसके जो फीचर्स है वह बहुत एडवांस है । आज के समय में सबसे ज्यादा यूज होने वाला जो ऐप या वेबसाइट है वह यही है । इस समय यह बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हुआ है ।

क्या है Canva?

Canva एक ऐसी फ्री वेबसाइट है जहां पर आप क्रिएटिव टेंपलेट्स, थंबनेल्स , t shirt डिजाइन, कप टेम्पलेट बना सकते हैं ।  यह आज के समय हमारे लिए एक खजाना है,  अगर आप एक क्रिएटिव इंसान है तो आप अपनी  क्रिएटरनेस यहां दिखा सकते हैं क्योंकि यहां पर बहुत ही चीज available है।

यहां पर आपको बहुत से टेंपलेट्स मिल जाएंगे, जिनकी मदद से आप वीडियो बना सकते हैं ।

यहां पर आपको यूट्यूब के लिए थंबनेल मिल जाएंगे यहां पर आपको शर्ट डिजाइन करने के बहुत से डिजाइंस मिल जाएंगे । आज के समय में जो  इंसान अपना नया स्टार्टअप करना चाहता है उसके लिए एक बहुत ही सुनहरा अवसर है । आपको किसी भी काम के लिए कोई वेल एजुकेटेड वेब डेवलपर या किसी इंसान को इसके लिए रखने की जरूरत नहीं है आप खुद से ही यह सारा काम कर सकते हैं। अगर आपको अपने स्कूल प्रोजेक्ट के लिए प्रेजेंटेशन बनाना है तब भी आप केनवा का यूज कर सकते हैं । Canva की हेल्प से आप बहुत ही आसानी से अपना प्रेजेंटेशन बना सकते हैं । आज के समय के जनरेशन में लोग जो है सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा एक्टिव है सबको अपनी फोटोज शेयर करके बहुत से लाइक्स और कमेंट चाहिए,  तो आप अपनी फोटोस को इफेक्टिव और क्रिएटिव करके या अपनी फोटोस को एडिट करने के लिए भी Canva का यूज कर सकते हैं , जो आपके फोटोज बहुत ही अच्छे तरीके से एडिट कर देगा और आप अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने स्टाइलिश लुक वाले फोटोज डाल कर फेमस हो सकते हैं।

साथ ही आपको यह भी ऑप्शन मिल जाता है कि आप किसी भी प्लेटफार्म के लिए डिजाइन बना रहे हैं उसी के हिसाब से साइज का ऑप्शन इसमें आ जाता है । अगर आप इंस्टाग्राम के लिए बना रहे हैं तो उसमें आपको इंस्टाग्राम का आइकॉन बना हुआ मिलेगा जिस पर उसके साइज का रेशियो होगा, अगर आप यूट्यूब के लिए बना रहे है तो उसके लिए आपको उसके अलग साइज का  ऑप्शन दिया होता है । साइज रेशियो के लिए आपके अलग से परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह इसमें मैन्युअल दिया हुआ है जो कि आप डायरेक्ट उसे पर क्लिक करेंगे तो वह आ जाएगा।

Canva का उपयोग कैसे करे।

Canva को यूज करना बहुत ही आसान है। आपको सबसे पहले गूगल खोलना है, गूगल पर आपको सर्च इंजन पर canva लिखना है, जो फर्स्ट वेबसाइट खुलेगी वही आपकी canva  है । आपको वहां पर जाकर अपना अकाउंट बनाना होगा।

उसके लिए आपको साइन इन पर क्लिक करना है और अपना अकाउंट बनाना है। अकाउंट बनाने के लिए आप अपना फोन नंबर भी दे सकते हैं या अपना जीमेल अकाउंट या गूगल अकाउंट का भी यूज कर सकते हैं । उसके बाद आपको होम पेज मिल जाएगा जहां पर आपको पूरी टेंपलेट्स , लोगो डिजाइन , थंबनेल , फ्री फोटोज, बैकग्राउंड आइकन्स यह सारी चीजों के ऑप्शन मिलेंगे। आपको उसमें से जो भी चीज यूज करनी हो आप उस पर क्लिक करके यूज सकते हैं ।

 वहां पर आपको आपके कैटेगरी के हिसाब से ट्यूटोरियल भी मिल जाएंगे जिससे कि आपको कोई प्रॉब्लम नहीं होगी कि इसका उपयोग कैसे करना है । इन ट्यूटोरियल के सहायता से आपके उस कैटेगरी की और अधिक जानकारी मिल जायेगी।

इसके अलावा आप Canva का app भी download करके उसे भी यूज के सकते हैं।

Canva free and Canva pro

Canva free और canva pro में कुछ खास अंतर नहीं है । Canva free में आपको 25000 से अधिक टेम्पलेट मिल जायेंगे , फ़्री मे फोटोज एंड ग्राफिक्स मिलेंगे, 300+ डिजाइन्स मिलेंगे और साथ 5 जीबी तक का स्टोरेज मिल जायेगा।

 Canva pro में canva फ्री की सभी सुविधाएं मिलेगी उसके साथ ही आपको बैकग्राउंड रिमूवर , 100gb तक का स्टोरेज और अलग-अलग तरीके के थंबनेल और नए-नए डिजाइंस, साथ ही और नई तरीके के बैकग्राऊंड आइकन जैसे ऑप्शन आपके मिलेंग मिलेंगे जो कि कुछ केनवा फ्री में आपको नहीं मिल पाएंगे।

Canva से पैसे कैसे कमाए।

Canva एक ऐसा डिजिटल टूल बॉक्स है जिसकी मदद से आप घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं ।

इसकी मदद से आप अपनी यूट्यूब वीडियो के लिए थंबनेल बना सकते हैं या आप किसी और क्रिएटर के लिए थंबनेल डिजाइन कर सकते हैं। उनके लिए टेंपलेट्स बना सकते हैं और अगर आप किसी का लोगो  डिजाइन करना चाहते हैं तभी भी आप के नवा की मदद ले सकते हैं।  साथ ही कुछ दुकानों के लिए आप काफी मग पर जो टेंप्लेट होता है वह भी डिजाइन कर सकते हैं क्योंकि दुकानदारों को उसको करने में बहुत समय लगता है तो आप उसको कैनवा की मदद से बहुत ही जल्दी टेम्पलेट बना कर के उन्हें दे सकते हैं और अपने लिए एक कमाई का जरिया बना सकते हैं।

इसके अलावा आप केनवा की हेल्प से रिज्यूम और पोस्टर्स भी बना सकते हैं और अपने लोकल एरिया में किसी कंपनी के साथ जुड़कर भी काम कर सकते हैं।

आप इसमें अलग-अलग डिजाइंस बनाकर भी सेल कर सकते हैं, और आप किसी और के लिए भी इसमें काम कर सकते हैं । इसके अलावा आप canva में टीम बनाकर भी काम कर सकते हैं।  आपको एक ऑप्शन पर क्लिक करना है जहां पर आपको लिखा होगा क्रिएट ए टीम और उसके बाद आपको उसमें अपने टीम के मेंबर्स को इनवाइट करना है फिर आप एक पूरी टीम बनाकर इसके अंदर पूरा काम कर सकते हैं, और आप उस टीम को संचालित के सकते हैं।

आप फीवर जैसी वेबसाइट पर भी जाके आप कैनवा से पैसे कमा सकते हैं क्योंकि फीवर एक ऐसा वेबसाइट है जहां पर लोग थंबनेल बनवाने के लिए रिच आउट करते हैं कि वहां पर लोग अपना एकाउंट बना कर रखते हैं जो थंबनेल बनाते हैं। लोग वहां थंबनेल बनाने का 600 से 800 भी चार्ज करते हैं तो आप canva के मदद से थंबनेल बनाकर वहां पर अपना अकाउंट क्रिएट कर आप कुछ युटयुबर्स के लिए या बड़े-बड़े युटयुबर्स के लिए आप थंबनेल वगैरा बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं क्योंकि वह एक ऐसा वेबसाइट है जहां लोग अपना थंबनेल बनवाने के लिए जाते हैं । दूसरा तरीका है फ्रीलांसर वेबसाइट कुछ ऐसे फ्रीलांसर वेबसाइट है जो कि आपको ऐसे काम के लिए जैसी डिजाइन, फोटो एडिट या तो थंबनेल के लिए ऐसी चीजों के लिए आपको काम पर रखते हैं क्योंकि आज के समय में हर किसी को काम चाहिए और हर किसी को काम करना है तो इस तरीके से आप काम कर सकते हैं । इसके अलावा अपवर्क वेबसाइट में जहां आप अकाउंट बनाकर फीवर के जैसे ही अपना डिज़ाइन वगैरा बना सकते हैं और दूसरों के लिए काम कर सकते हैं।  इसके अलावा आप ग्राफिक डिजाइनर का जो फेसबुक पेज होता है वह भी ज्वाइन कर सकते हैं वहां पर आप अपना बायोडाटा  लिख सकते हैं कि मैं ऐसा ग्राफिक डिजाइनर हूं मुझे यह काम आता है और मुझे काम की जरूरत है तो वहां एक फेसबुक ग्रुप बना हुआ है जहां से लोग आपको कांटेक्ट कर सकते हैं और वह आपसे काम करवा सकते हैं इसके अलावा आप इंस्टाग्राम पर अपना इंस्टाग्राम पेज बनाकर भी लोगों तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं।

तो यह कुछ तरीके थे जिसके मदद से आप अपनी जिंदगी को आसान कर सकते हैं और घर बैठे महीने लाखों रुपए कमा सकते हैं ।  इसी तरह की पोस्ट के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे हमारी वेबसाइट पर आपको ऐसे ही पोस्ट मिलेंगे जिससे कि आप यह जान सकते हैं कि घर बैठे पैसे कैसे कमाए और अपनी क्रिएटीवनेस को कैसे दिखाएं और अपनी स्किल्स का सही उपयोग कैसे करें।

कुछ लोग बहुत में बहुत ही ज्यादा स्किल होते हैं लेकिन वह जानकारी के अभाव में अपने आप को अच्छे से  प्रस्तुत नही कर पाते हैं,  हमारा काम आपका सही मार्गदर्शन करना और आपको सही दिशा में ले जाना है ।

/

Leave a Comment